More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ : नवरात्रि में शुरू होगा एयरोप्लेन रेस्टोरेंट.. एम्यूजमेंट पार्क बन...

    प्रयागराज महाकुंभ : नवरात्रि में शुरू होगा एयरोप्लेन रेस्टोरेंट.. एम्यूजमेंट पार्क बन रहा, मौर्य बोले-दिव्य, भव्य होगा

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अक्टूबर माह से कई प्रकल्पों पर काम शुरू हो जाएगा। यहां पर अब एयरो प्लेन रेस्टोरेंट भी बनकर तैयार है, जो कि नवरात्रि में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही साधु-संतों का जमावड़ा भी लगना शुरू हो जाएगा। सरकार पूरी तरह से प्रयागराज महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी हुई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार का महाकुंभ भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक होगा।

    ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था

    एयरो प्लेन रनवे रेस्ट्रो 70 की नवरात्रि में ओपनिंग हो जाएगी। कुछ दिनों बाद एम्यूजमेंट पार्क भी बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक शिक्षा के साथ मनोरंजन की भी पूरी-पूरी व्यवस्था होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी यहां होगी। एंट्री के लिए बोर्डिंग पास और काउंटर चेकिंग कंप्यूटराइज्ड होगा। कस्टमर को वही फीलिंग होगी, जैसे एयरपोर्ट पर पहुंचने के समय यात्रियों को होती है। एयर होस्टेस का ड्रेस कोड भी होगा, जो 3 दिन में चेंज होता रहेगा। रनवे 70 रेस्टोरेंट में इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज तंदूर, कॉन्टिनेंटल, मॉकटेल आदि मिलेगा। खाने में शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था ही रहेगी।

    देशभर में कुंभ मेले की तैयारियां चल रहीं

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि 2019 के कुंभ की तरह 2025 का महाकुंभ मेला भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक होगा। 2019 में महाकुंभ में 19 करोड़ लोग आए थे, लेकिन इस बार संख्या दोगुनी भी हो सकती है। देशभर में कुंभ मेले की तैयारियां चल रही हैं। मौर्य ने कहा कि सभी तैयारियां ठीक से हों, इस पर सरकार की पैनी नजर है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments