भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। लेकिन स्टेटस सीरीज से शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान टिम साऊदी ने कप्तानी छोड़ दी है और यह एक बड़ा झटका न्यूजीलैंड की टीम को लगा है। क्योंकि अब नए कप्तान को भारत दौरे पर टीम की कप्तानी करनी पड़ेगी।
टॉम लैथम को बनाया गया टीम का नया कप्तान
न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम के कप्तान टिम साऊदी के कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। टॉम लैथम इससे पहल भी न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सबसे पहले विलियमसन ने कप्तानी छोड़ी उसके बाद टिम साऊदी को कप्तान बनाया गया, और अब टिम साऊदी ने भी कप्तानी छोड़ दी और टॉम लैथम को नया कप्तान नियुक्त किया गया है।