पाकिस्तान क्रिकेट की टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम ने देर रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। बाबर आजम ने एक्स में एक बड़ा पोस्ट करते हुए बताया कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी को तुरंत प्रभाव से छोड़ रहा हूं। आपको बता दें बाबर आजम को 2023 विश्व कप के बाद पाकिस्तान की टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था और फिर एक सीरीज के बाद दोबारा कप्तान बना दिया गया था, लेकिन अब उन्होंने दोबारा कप्तानी छोड़ दी है।
एक्स पर बड़ा पोस्ट करते हुए कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान
आपको बता दें बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का क्रिकेट नीचे ही गिरता रहा है। पाकिस्तान की टीम इस साल खेले गए T20 विश्व कप में यूएसए के खिलाफ भी मुकाबला नहीं जीत सकी। इससे पहले 2023 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान की टीम को हराया था। 2022 के t20 विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में जिंबॉब्वे ने पाकिस्तान की टीम को हराया था।