More
    HomeHindi NewsHaryanaरोम और राम की संस्कृति का अंतर है.. नाच-गाना के बयान पर...

    रोम और राम की संस्कृति का अंतर है.. नाच-गाना के बयान पर राहुल को योगी का जवाब

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसके साथ ही वे कांग्रेस पर भी हमलावर हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कई जुबानी हमले करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया। योगी ने कहा कि कि भगवान श्रीराम एक बार फिर अयोध्या आ गए हैं और पूरा देश जश्न मना रहा है, लेकिन कांग्रेस के लोग इससे भी नफरत करते हैं। उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि यह राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति के बीच का अंतर है। एक तरफ भगवान राम अयोध्या आए हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोम में पले-बढ़े हैं, जो खुद को एक्सीडेंटल हिन्दू कहते हैं।

    खानदान जिंदगी भर नाच-गाना करता रहा

    सीएम योगी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि जो लोग कहते हैं कि अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर नाच गाना चल रहा था। उनका खानदान ही जिंदगी भर नाच-गाना करता रहा। हिंदुओं का अपमान, सनातन संस्कृति को कोसना और विदेश में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करके कांग्रेसी अपनी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।

    1526 में बनाया था गुलामी का ढांचा

    योगी ने कहा कि 1526 में राम मंदिर तोडक़र गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया गया था। मुगल और अंग्रेज नहीं चाहते थे कि हिंदू धर्म-संस्कृति का कोई नामोनिशान रहे। आजाद भारत की पहली सरकार जिन बदनसीबों के हाथ लगी, उन्होंने भी भारत को गौरव के साथ खड़ा नहीं होने दिया। हमने तो महज दो वर्ष के अंदर 500 वर्ष की समस्या का समाधान कर दिया। अब 140 करोड़ भारतवासी प्रसन्न हैं, लेकिन कांग्रेस को इससे पीड़ा है।

    स्विस बैंक पहुंचाया देश का पैसा

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 60-65 वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस को जब भी अवसर मिला तो उन्होंने देश का पैसा लूटकर कभी स्विस बैंक पहुंचा दिया तो कभी दुनिया के किसी और कोने में पहुंचा दिया। कोरोना में भाजपा, पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे थे, लेकिन उस समय राहुल गांधी कहां थे। संकट के समय उन्हें भारत नहीं, इटली में नानी याद आती है। योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने धारा-370 को दफन भी कर दिया। वहीं कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के विरोध के बावजूद रिश्तेदारी निभाने के लिए जम्मू-कश्मीर के हुक्मरानों को धारा-370 का स्टेटस दिया, जिससे देश आतंकवाद की चपेट में आ गया। कांग्रेस ने हिंदुओं के सामने ऐसी स्थिति कर दी कि वे आपस में ही लड़ते रहें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments