भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और भारत की टीम ने अपनी पहली पारी 285 रनों पर घोषित कर दी है। भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए जिसमें यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंद में 72 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम ने बैजबॉल से भी तेज अंदाज में की बल्लेबाजी
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में नतीजा निकलना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है लेकिन भारतीय टीम ने जिस तरह से इंटेंट के साथ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है उसने कहीं ना कहीं इस मैच को खोल कर रख दिया है भारतीय टीम ने मात्र 34.4 ओवर में 7.5 के रन रेट से रन बनाए हैं
भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 72 कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंद में 23 शुभमन गिल ने 36 गेंद में 39 विराट कोहली ने 35 गेंद में 47 केएल राहुल ने 43 गेंद में 68 रनों की पारी खेली। और अब यहां से भारतीय टीम के गेंदबाजों को शानदार गेंदबाजी करनी होगी और हर हाल में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को आउट करना होगा।