भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टी टाइम तक दो विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। और इन रनों के लिए भारत में सिर्फ 16 ओवर खेले हैं।
भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने मात्र 52 गेंद में 12 चौके और दो छक्कों की बदौलत 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 11 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की बदौलत 23 रनों की पारी खेली।इसके अलावा शुभमन गिल ने सिर्फ 30 गेंद में चार चौके और एक छक्के की बदौलत 37 रनों की अब तक नाबाद पारी खेली है। उनके साथ ऋषभ पंत 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय टीम बांग्लादेश के स्कोर से अभी 95 रन पीछे है और अभी भी अंतिम सेशन में 40 ओवरों का खेल होना बाकी है। ऐसे में भारत की टीम ने अपना इंटेंट साफ दिखा दिया है कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए खेल रही है। यही वजह है कि भारतीय टीम आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेल रही है।