More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsजो सड़कें दिख रहीं, वे गडकरी की देन.. सीएम साय बोले-एनएच में...

    जो सड़कें दिख रहीं, वे गडकरी की देन.. सीएम साय बोले-एनएच में होगा बढ़िया काम

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रात में नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वे आज 30 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। अपने दिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नितिन गडकरी जो कि भारत सरकार में केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री हैं और जो भी सडक़ें दिख रही हैं, ये सभी भारत सरकार और नितिन गडकरी की देन हैं। आगे छत्तीसगढ़ में एनएच के क्षेत्र में और अच्छा काम हो, इसके लिए उनके साथ दिल्ली में बैठक निश्चित हुई है।

    राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति की करेंगे समीक्षा

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव नई दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और राज्य के लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments