आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल में खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर सारी जानकारी दे दी है। 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति बीसीसीआई की तरफ से दी गई है। वहीं एक RTM कार्ड का इस्तेमाल हर फ्रेंचाइजी कर सकती है। जो फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उस एक RTM कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी।
ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक चैलेंजर्स बेंगलुरु की रिटेंशन लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम किन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और एक जो छठवां खिलाड़ी होगा जिसे राइट टू मैच कार्ड के तहत टीम में शामिल किया जा सकता है वो कौन हो सकता है हम आपको इस रिपोर्ट में सारी जानकारी देने जा रहे हैं।
इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB की टीम
विराट कोहली
रजत पाटीदार
विल जैक्स
कैमरन ग्रीन
यश दयाल
मोहम्मद सिराज (RTM)
अब अगर इन पांच खिलाड़ियों की बात की जाए तो विराट कोहली तो आरसीबी की टीम में हर हाल में रहेंगे। वहीं रजत पाटीदार ने इस साल आईपीएल 2024 के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी विल जैक्स ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वही एक और ऑलराउंडर के विकल्प पर कैमरन ग्रीन को भी आरसीबी की टीम रिटेन करेगी। क्योंकि कैमरन ग्रीन को आरसीबी की टीम ने ट्रांसफर विंडो के जरिए मुंबई इंडियंस की टीम से लिया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था।
वहीं अगर तेज गेंदबाज की बात की जाए तो यश दयाल ने हर किसी को अपने प्रदर्शन से अपना मुरीद बनाया था। ऐसे में मोहम्मद सिराज के ऊपर यश दयाल को इस बार रिटेन किया जा सकता है। क्योंकि मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं हुआ था। ऐसे में मोहम्मद सिराज को राइट टू मैच कार्ड के जरिए ऑक्शन में खरीदा जा सकता है।