श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को एक पारी और 154 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में श्रीलंका के सामने बिल्कुल भी चुनौती पेश नहीं कर सकी थी। हालांकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 360 रन जरूर बनाएं लेकिन उस लीड को कम नहीं कर सके जो श्रीलंका की टीम ने हासिल की थी।
निशांन पेरिस ने दूसरी पारी में झटके 6 विकेट
श्रीलंका की टीम की ओर से पहली पारी में जहां प्रभात जयसूर्या ने 6 विकेट हासिल किए थे। तो दूसरी पारी में निशान पेरिस ने 170 रन देकर 6 सफलता हासिल की। तो वहीं प्रभात जयसूर्या को दूसरी पारी में भी तीन विकेट मिले। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 78 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 67,टॉम ब्लण्डल ने 60 और कॉन्वे ने 61 रन बनाए। इस टेस्ट में कमिण्डु मेंडिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है और प्रभात जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराने के बाद श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी चुनौती भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए पेश कर दी है। क्योंकि श्रीलंका अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।