More
    HomeHindi Newsप्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच, देश-विदेश से आएंगे प्रवासी भारतीय

    प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच, देश-विदेश से आएंगे प्रवासी भारतीय

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की। यह वेबसाइट http://pravasiuttarakhandi.uk.gov.in आइटीडीए के माध्यम से तैयार की गई है। वेबसाइट के माध्यम से प्रवासियों को राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड के प्रवासियों ने देश-दुनिया में अपने कार्यों के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। देश-दुनिया में रहने वाले सभी उत्तराखंडवासियों से हमारा नियमित सम्पर्क होना चाहिए।

    सुख-दु:ख में भागीदार बनें

    सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम हर सुख-दु:ख में भागीदार बनें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 7 नवंबर 2024 को प्रवासी उत्तराखंड दिवस के अवसर पर देहरादून में देश के विभिन्न प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित कर भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि से सबका जुड़ाव होता है। राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के प्रवासियों का राज्य के विकास के लिए सहयोग लिया जाए और उन्हें हर संभव सहयोग किया जाए।

    प्रवासी उत्तराखंडियों का डाटाबेस अपडेट रखा जाए

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को भी आमंत्रित कर राज्य में जल्द एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाए। विदेशों में रह रहे सभी प्रवासी उत्तराखंडियों का डाटाबेस अपडेट रखा जाए। सीएम ने बताया कि उनके विदेश भ्रमण के दौरान हमारे प्रवासी भाई-बहनों द्वारा जिस तरह भव्य रूप से स्वागत किया जाता है, इससे उनका अपनी पैतृक भूमि से लगाव और अपनी संस्कृति से जुड़ाव स्पष्ट परिलक्षित होता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments