More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsसीएम साय ने 100 कुंभकारों को दिए इलेक्ट्रॉनिक चाक.. 3 विद्युत केंद्रों...

    सीएम साय ने 100 कुंभकारों को दिए इलेक्ट्रॉनिक चाक.. 3 विद्युत केंद्रों की भी दी सौगात

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भी भेंट की। इसके अलावा सीएम देव साय ने जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 8.55 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कुंजारा, ढोकड़ा और साहीडांड में नव-निर्मित विद्युत उपकेन्द्र शामिल हैं। तीनों 33/11 के. व्ही. विद्युत उपकेन्द्र की लागत 7.84 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री ने कुनकुरी में उप क्षेत्रीय भंडार और सन्ना में निर्मित नवीन तहसील कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया।

    कुंभकारों की कला में अधिक निखार आएगा

    अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रांत संरक्षक शम्भू नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चाक से कुंभकारों की कला में अधिक निखार आएगा और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। जशपुर जिले में 195 ग्रामों में 2236 कुम्भकार परिवारों के 100 शिल्पकारों है। इन सभी को नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक चॉक वितरित किया गया है। माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चाक कुम्भ शिल्पकारों को 22 हज़ार 2 सौ लागत के इलेक्ट्रॉनिक चाक कुंभकारों को नि:शुल्क प्रदान किये जाते हैं।

    70 गांवों में 11 हजार उपभोक्तसओं को लाभ

    कुनकुरी अंचल में तीन विद्युत उपकेंद्र बनने से गांवों के लोगों को विद्युत की आपूर्ति में आने वाली दिक्कत से निजात मिलेगी। कुनकुरी और आसपास के 70 गांवों में 11 हजार उपभोक्तओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। सन्ना में नवीन तहसील कार्यालय भवन के निर्माण से राजस्व के मामलों के निराकरण में तेजी आएगी। ग्राम दोकड़ा के विद्युत उपकेन्द्र से 25 ग्रामों 3500 से अधिक उपभोक्ताओं, कुंजारा के उपकेन्द्र से 23 ग्रामो के लगभग 3850 उपभोक्ताओं और साहीडांड के उपकेन्द्र से 22 ग्रामो के 4270 उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति की जा रही है। तीनों ही विद्युत उपकेन्द्रों में 3.15 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रान्सफॉर्मर लगाया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments