भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कल से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी आसानी से बांग्लादेश की टीम को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। अब बारी कानपुर टेस्ट मैच की है, और इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिल सकता है और यह कुलदीप यादव का घरेलू मैदान भी है।
कुलदीप यादव प्लेइंग 11 में खेलते हुए आ सकते हैं नजर
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को कानपुर टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। क्योंकि इस मैदान पर कहा जा रहा है कि ब्लैक सॉइल की पिच दिखाई दे रही है इसी वजह से कुलदीप यादव यहां पर काफी कारगर साबित हो सकते हैं और कुलदीप यादव को यहां की परिस्थितियों भी रास आ सकती है। यही वजह है कि एक बदलाव के रूप में कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है।
भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी में इस मुकाबले में क्या बदलाव होगा इस पर कोई खबर निकलकर सामने नहीं आई है। जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर अभ्यास किया है इसका मतलब दूसरे टेस्ट मैच में भी जसप्रीत बुमराह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।