More
    HomeHindi Newsरोहित और विराट को BCCI के द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट देने पर संजय...

    रोहित और विराट को BCCI के द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट देने पर संजय मांजरेकर को हो रही है जलन, जाने पूरा मामला

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। और इस वक्त भारतीय क्रिकेट में इन दो खिलाड़ियों की जो फैन फॉलोइंग है वो किसी से छुपी हुई नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लंबे अरसे के बाद टेस्ट क्रिकेट खेला और सीधा ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। इससे पहले दलीप ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों के पास खेलने का विकल्प था लेकिन इन दोनों ने दलीप ट्रॉफी नहीं खेली और यही बात भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को खल रही है।

    भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अब बीसीसीआई के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है कि बीसीसीआई को कुछ खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रीटमेंट देने से बचना चाहिए। संजय मांजरेकर ने यह भी कहा है कि किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि अगर ये रेड बॉल क्रिकेट खेलने तो उनके फार्म में बेहतरीन हो सकती थी।

    संजय मांजरेकर ने कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि”मैं चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि किसी ने इस बात ध्यान दिया होगा कि अगर वे रेड बॉल क्रिकेट खेलते तो उनका प्रदर्शन बेहतर हो सकता था। उनके पास दलीप ट्रॉफी चुनने का विकल्प था। इसलिए हमें कुछ खिलाड़ियों के साथ स्पेशल ट्रीटमेंट से बचना चाहिए था। उन्हें भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा विकल्प देखना चाहिए।

    विराट और रोहित का दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था न ही यह दोनों खिलाड़ियों के लिए अच्छा था। अगर वे दलीप ट्रॉफी खेलते और लाल गेंद वाले क्रिकेट में कुछ समय बिताते, तो चीजें अलग होती।

    एक बात समझ से परे है कि यह दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि इनको पता है हमें कब क्या करना है। और संजय मांजरेकर ने अपने क्रिकेट करियर में क्या किया है यह भी हम सब जानते हैं। पूर्व क्रिकेटर मौजूदा दौर में खिलाड़ियों से इसलिए भी जलते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि जो सुविधा जो स्पेशल ट्रीटमेंट इस वक्त खिलाड़ियों को मिलता है उनके जमाने में वैसा नहीं मिलता था यह भी एक जलन का अहम कारण भी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments