साल 2022 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली गई थी। बेन स्टोक्स ने पहले वनडे मुकाबले के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद बेन स्टोक्स काफी समय तक वनडे फॉर्मेट से दूर रहे। लेकिन 2023 विश्व कप के लिए कोच के कहने पर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में वापसी की, लेकिन 2023 वनडे विश्व कप के बाद बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट से दूर है। लेकिन अब एक बार फिर से स्टोक्स की वनडे फॉर्मेट में रिटायरमेंट से वापसी हो सकती है।
अगर ब्रैंडन मैकुलम कॉल करके कहते हैं तो मैं वनडे क्रिकेट में वापसी कर लूंगा: बेन स्टोक्स
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अब वनडे फॉर्मेट में अपनी वापसी को लेकर अपने इरादे साफ तौर पर जाहिर किये हैं। बेन स्टोक्स ने कहा है कि “अगर ब्रैंडन मैकुलम जो हाल ही में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के भी कोच बनाए गए हैं अगर वह मुझे फोन करते हैं और कहते हैं कि क्या तुम वापसी करके खेलना चाहते हो तो मेरा जवाब हां में होगा।
आपको बता दें पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की वाइट बाल की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो पा रहा है। 2023 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी उसमें भी इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में डेविड मलान और बेन स्टोक्स का नाम सबसे आगे था। और अब फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन होना है यही वजह है कि बेन स्टोक्स की वापसी की चर्चा लगातार हो रही है।