भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट में से पहले भारतीय टीम के युवा मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल सरफराज खान जो इस वक्त भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं उन्हें कानपुर टेस्ट से पहले रिलीज किया जा सकता है और इसकी वजह हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
ईरानी कप के लिए सरफराज खान को किया जा सकता है रिलीज
आपको बता दें भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को ईरानी कप में खेलने के लिए कानपुर टेस्ट से पहले रिलीज किया जा सकता है। ईरानी कप का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर के बीच होना है और कानपुर टेस्ट मैच 27 सितंबर से शुरू होगा। ऐसे में सरफराज खान को पहले ही रिलीज किया जा सकता है। सरफराज खान को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी लेकिन वह टीम का हिस्सा जरूर रहे थे।
सरफराज खान को इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था और सरफराज खान ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए तीन शानदार अर्धशतक भी जड़े थे। क्योंकि उस सीरीज में विराट कोहली नहीं खेले थे। केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे इस वजह से उन्हें मौका मिला था।