More
    HomeHindi Newsबुमराह के सबसे फिट खिलाड़ी वाले बयान पर रविचंद्रन अश्विन ने किया...

    बुमराह के सबसे फिट खिलाड़ी वाले बयान पर रविचंद्रन अश्विन ने किया उनका बचाव

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुछ दिनों पूर्व एक इवेंट के दौरान खुद को टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी बताया था। जसप्रीत बुमराह के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। क्योंकि हर कोई यह सोच रहा था कि जसप्रीत बुमराह सबसे फिट खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली का नाम लेंगे लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम ले लिया था।

    अब इसी बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने जसप्रीत बुमराह के उस कमेंट का बचाव किया है और बुमराह को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। अश्विन ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा कोहिनूर करार दिया है।

    जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े कोहिनूर हैं रविचंद्रन अश्विन

    भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने विमल कुमार के चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि ” जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज हैं जो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। वो भारतीय क्रिकेट का ताज पहनाया हुआ रत्न हैं और भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर हीरा भी हैं। उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है। कपिल देव के बाद बुमराह सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

    जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के काफी बड़े गेंदबाज है इसमें कोई भी दो राय नहीं है। और अगर विश्व क्रिकेट में इस वक्त सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज की बात आएगी तो बुमराह उसमें भी नंबर एक पर रहेंगे। लेकिन जहां बात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की आती है और सर्वश्रेष्ठ फिटनेस वाले खिलाड़ियों की आती है तो विराट कोहली हमेशा नंबर एक पर ही रहेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments