भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। और इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी आज कानपुर पहुंच रहे हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी तो एयरपोर्ट पर पहुंच भी गए हैं और उनकी तस्वीर भी सामने आ गई है।
कानपुर एयरपोर्ट पर आते हुए दिखाई दिए विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली कानपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। विराट कोहली चेन्नई टेस्ट मैच के बाद दिल्ली चले गए थे और सीधा दिल्ली से कानपुर पहुंचे हैं, और उनकी तस्वीर भी लिबरल टीवी स्पोर्ट्स पर एक्सक्लूसिव आप देख सकते हैं।
दरअसल चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट पहली पारी में सिर्फ 6 रन बना सके थे। तो वहीं दूसरी पारी में 17 रन बनाकर विराट कोहली मेहंदी हसन की गेंद पर आउट हो गए थे। हालांकि बाद में रिप्ले में पता चला था कि उनके बल्ले का किनारा लगा था उसके बावजूद उन्होंने रिव्यू नहीं लिया और विराट कोहली सीधा पवेलियन की ओर चल दिए।