श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच गॉल के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 63 रनों से हराते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका की टीम इस वक्त जिस तरह से क्रिकेट में कमबैक कर रही है वो देखने लायक है। क्योंकि आज से 4 महीने पहले जो श्रीलंका की टीम जो अपने घर में भी सीरीज जीतने में असफल हो रही थी अचानक से सनत जयसूर्या के हेड कोच बनते ही बड़ी-बड़ी टीमों को हराने लगी है।
t20 विश्व कप में हारने के बाद हुआ श्रीलंका की टीम का जबरदस्त कमबैक
वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए T20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। उसके बाद सनथ जयसूर्या ने जब से श्रीलंका की टीम में हेड कोच पद का भार संभाला है श्रीलंका की टीम की किस्मत भी बदलने लगी है। सबसे पहले भारत को वनडे सीरीज में श्रीलंका ने हराया और उस वनडे सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी मौजूद थे।
इसके बाद श्रीलंका की टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने गई और तीनों टेस्ट में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन शुरुआती दो टेस्ट मैच श्रीलंका ने गवाए उसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया। और अब न्यूजीलैंड की टीम को पहले टेस्ट में श्रीलंका ने मात दे दी है। यानी जब से सनथ जयसूर्या टीम के हेड कोच बने हैं श्रीलंका की टीम लगातार आगे बढ़ रही है।
सनथ जयसूर्या टीम में ऐसा क्या कर रहे हैं यह उनकी क्रिकेट देखकर पता चल रहा है। क्योंकि इंग्लैंड में जिस तरह से श्रीलंका की टीम क्रिकेट खेल रही थी उससे ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से श्रीलंका की टीम में स्पार्क नजर आने लगा है जो पहले हुआ करता था।