More
    HomeHindi Newsअपने टेस्ट कमबैक और शतकीय पारी को लेकर ऋषभ पंत ने दिया...

    अपने टेस्ट कमबैक और शतकीय पारी को लेकर ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश की टीम को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय टीम ने 515 रनों का बड़ा लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा था जवाब में बांग्लादेश की टीम चौथी पारी में 234 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किये। वहीं इस मुकाबले में कमबैक करते हुए ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ा।

    मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है: ऋषभ पंत

    भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 629 दिनों के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में कमबैक कर रहे थे। ऋषभ पंत ने कमबैक करते हुए पहली पारी में 39 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अपनी पारी को बड़ा किया और 109 रन बनाकर वापसी का ऐलान कर दिया।

    शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत ने बातचीत करते हुए कहा कि “चेन्नई में मुझे खेलना काफी पसंद है। इंजरी के बाद में भारत के लिए फिर से तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता था। दिसम्बर 2022 के बाद यह मेरा भारत के लिए पहला टेस्ट मैच था इसलिए यह मेरे लिए काफी भावनात्मक रहा।

    ऋषभ पंत अब भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 6 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी तो कर ली है लेकिन उनसे आगे इस वजह से निकल गए हैं क्योंकि ऋषभ पंत ने धोनी से कम पारियां शतक लगाने के लिए खेली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments