भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की टीम ने 515 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा था जवाब में बांग्लादेश की टीम चौथे दिन के पहले सेशन में 234 रनों पर ऑलआउट हो गयी।
रविचंद्रन अश्विन ने झटके 6 विकेट
भारतीय टीम की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन में जहां पहली पारी में 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं चौथी पारी में उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल दिखा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने 88 रन देकर 6 सफलता हासिल की। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा ने 58 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
बांग्लादेश की टीम के लिए अकेले लड़ते रहे शांतो
बांग्लादेश की टीम की बात की जाए तो पहली पारी में बांग्लादेश की टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी और 149 रनों पर पहली पारी में सिमट गई थी। एक बड़ी बढ़त भारत की टीम ने हासिल की थी। दूसरी पारी में पंत और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े और भारतीय टीम को एक बड़े लक्ष्य की ओर ले गए। वहीं दूसरी पारी में कप्तान शांतो को छोड़ दिया जाए तो बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। शांतो ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली।