उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि आजम खान जिस मामले में फंसे हैं, वो समाजवादी पार्टी के शासनकाल का मामला है। अगर समाजवादी पार्टी उनकी हितैषी थी तो उन्हें फंसाया क्यों? सरकार उनकी थी, सारे अधिकारी उनके थे। अगर कानून के दायरे में काम किया होता तो यह नौबत नहीं आती।
समाजवादी पार्टी ने ही आजम खान को फंसाया.. ओपी राजभर ने दिया यह तर्क
RELATED ARTICLES