More
    HomeHindi Newsचेन्नई टेस्ट मैच में जीत की कगार पर पहुंची टीम इंडिया,जीत के...

    चेन्नई टेस्ट मैच में जीत की कगार पर पहुंची टीम इंडिया,जीत के लिए चौथे दिन का करना होगा इंतजार

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर अगला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ और बांग्लादेश की टीम ने भारत के द्वारा दिए गए 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं और बांग्लादेश अभी भी भारत के लक्ष्य से 317 रन पीछे है।

    बांग्लादेश की टीम की ओर से फिलहाल कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका साथ इस वक्त शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर दे रहे हैं। दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से जल्दी खत्म हो गया। अभी भी तकरीबन 7 से 8 ओवर फेके जाने बाकी थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

    भारतीय टीम की ओर से चौथी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 63 रन देकर तीन विकेट हासिल कर लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 18 रन देकर एक सफलता हासिल की। चौथी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज,आकाशदीप और जडेजा को अब तक एक विकेट नहीं मिला है। लेकिन उम्मीद है कि कल चौथे दिन इनमें से सभी को विकेट मिलेगा और भारत पहले सेशन में ही जीत हासिल कर लेगा।

    इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर घोषित की। जिसमें शुभमन गिल ने नाबाद 119 और ऋषभ पंत ने 109 रनों की पारी खेली। दोनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया और एक बड़ा टारगेट बांग्लादेश की टीम के सामने रखा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments