जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री व एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर अब तक पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में, इस धरती, जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने भारत की रक्षा की है। जब 1990 के दशक में फारूक अब्दुल्ला की बदौलत आतंकवाद आया तो मेरे पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल भाई ही थे जिन्होंने सीमाओं पर गोलियों का बहादुरी से सामना किया।
फारूक बोले-लगता है ये खुद पाकिस्तानी हैं
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब भी कोई चीज आती है भाजपा पाकिस्तान का नाम लेती है फिर हमसे कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं। कहते हैं कि फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी का गठबंधन पाकिस्तान की तरफ से हुआ है। फारूक ने कहा कि हमें पाकिस्तान से क्या लेना-देना है? मुझे तो लगता है ये खुद पाकिस्तानी हैं?
कहते थे 370 आतंकवाद का जिम्मेदार है, क्या आतंकवाद बंद हुआ?
कभी वे कहते थे 370 आतंकवाद का जिम्मेदार है, क्या आतंकवाद बंद हुआ? कल ही हमंने देखा कि एनकाउंटर हुआ है। गुलाम नबी आज़ाद ने राज्यसभा में आंकड़े देते हुए दो राज्यों की सरकार की तुलना करते हुए दिखाया कि जम्मू-कश्मीर कितना ऊपर है और गुजरात कितना नीचे। इन्हें लगा कि ये किसी तरह से जम्मू-कश्मीर को नीचे लाएं। इन्होंने यहां के टुकड़े कर दिए। 370 सन 1927 में आया था। फारूक ने कहा कि ये कभी भारत को नहीं बनाएंगे, ये सिर्फ विभाजन की राजनीति करेंगे।