More
    HomeHindi News629 दिन बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार...

    629 दिन बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार शतक

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में है और इसका पूरा श्रेय ऋषभ पंत और शुभमन गिल की बल्लेबाजी को जाता है। ऋषभ पंत जो की 629 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, पहली पारी में ऋषभ बड़ी पारी नही खेल सके लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है।

    लौट आया ऋषभ पंत का पुराना अंदाज

    भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात की जाए तो ऋषभ पंत 629 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे तो हर कोई उनका टेस्ट क्रिकेट में वही खतरनाक वाला अंदाज देखना चाहता था। और ऋषभ पंत ने वही किया, ऋषभ पंत ने 109 रनों की पारी खेली और उन्होंने सिर्फ 128 गेंद का सामना किया जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

    इसी के साथ ऋषभ पंत अब भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 58 पारियों में 6 शतक जड़ दिए हैं और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 144 टेस्ट पारियों में 6 शतक दर्ज हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments