हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार चल रहा है और सभी पार्टियां अपने स्तर पर जोर लगा रही हैं। कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं हरियाणा कांग्रेस में जमकर गुटबाजी भी है। एक और हुड्डा का गुट है तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा का। सुरजेवाला और शैलजा विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी में थे, लेकिन उन्हें यह कहकर रोका गया कि सांसद चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब एक और खबर यह भी है कि सुरजेवाल और कुमारी शैलजा के बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।
यह संभावनाओं का संसार है
जब मीडिया ने इस पर सवाल पूछे तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह संभावनाओं का संसार है और किसी भी संभावना को टाला नहीं जा सकता। बरहाल हरियाणा चुनाव के नतीजों तक कांग्रेस में इसी स्तर की गुटबाजी देखने को मिलेगी। यहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।
किरण चौधरी ने छोड़ा था दामन
रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के साथ एक और नाम वर्षों तक उनके गुट में शामिल रहा और वह है किरण चौधरी का। बड़े राजनीतिक परिवार की किरण चौधरी वर्षों तक कांग्रेस में रहीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के समय वे बीजेपी में शामिल हो गईं। ऐसे में जब खट्टर कह रहे हैं कि यह संभावनाओं का संसार है, तो संभव है कि रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा भी देर-सबेर भाजपा में आ जाएं। हालांकि दोनों की राजनीतिक को देखते हुए यह कठिन प्रतीत हो रहा है, लेकिन राजनीति में ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है।