आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी टीम में एक नए कोच की एंट्री करवा दी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब अपना बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त कर दिया है और भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को अपनी टीम का नया बल्लेबाजी कोच बना दिया है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को कुछ ही दिन पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नियुक्त किया है। तो अब उन्हीं के साथ ही रहे विक्रम राठौर अब बल्लेबाजी कोच का प्रभार संभालेंगे।
बल्लेबाजी कोच के तौर पर भारत की टी 20 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे हैं विक्रम राठौर
दरअसल इसी साल जून माह में जब भारत ने बारबाडोस के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराते हुए t20 विश्व कप 2024 का फाइनल अपने नाम किया था तब इस भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका विक्रम राठौर के हाथ में थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम का यह फैसला काफी हद तक उनकी टीम को फायदा पहुंचा सकता है। क्योंकि विक्रम राठौर का काफी अनुभव भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर गुजरा है। विक्रम राठौर ने साल 2019 से लेकर 2024 तक भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़ने के बाद विक्रम राठौर ने कहा कि “रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर, और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है। मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं।