भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है और पहले सेशन में ही भारतीय टीम 376 रनों पर सिमट गई है। भारतीय टीम ने कल के स्कोर 339 रनों से आगे खेलना शुरू किया और सिर्फ 37 रन बनाकर भारतीय टीम के चार विकेट गिर गए। रविंद्र जडेजा जो 86 रनों पर कल नाबाद थे आज अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 86 रनों पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
हसन महमूद ने झटके 5 विकेट
बांग्लादेश की टीम की ओर से युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पांच सफलता हासिल की। तो वहीं तस्कीन अहमद ने तीन विकेट हासिल किये। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 113 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए। इसके अलावा आकाशदीप सिंह ने 17 रनों की पारी खेली।
अब बारी भारतीय तेज गेंदबाजों की है और खास तौर पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की कि वो बांग्लादेश की टीम को कितनी जल्दी समेटते हैं। क्योंकि बांग्लादेश के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके सामने गेंदबाजी करना भी एक चुनौती होगी।