भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल जारी है और लंच तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी जायसवाल 37 और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस मुकाबले में लंच तक भारतीय टीम का जो टॉप ऑर्डर है वो पवेलियन लौट चुका है।
रोहित विराट और गिल हुए फ्लॉप
चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा उसके बाद शुभमन गिल और फिर लंबे अरसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
रोहित शर्मा ने 6 रन बनाए, तो शुभमन अपना खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली भी सिर्फ 6 गेंद में 6 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए। तीनों खिलाड़ियों का विकेट हसन महमूद ने लिया। हसन महमूद अब तक 14 रन देकर तीन सफलता हासिल कर चुके हैं। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर इस वक्त चिंता का सबब बना हुआ है। क्योंकि परिस्थितियों काफी कठिन थी और भारत के अनुभवी बल्लेबाज संभाल नहीं पाए और पवेलियन लौट गए।