प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली किश्त 2044 करोड़ रूपए की राशि जारी की। इसके साथ ही उनके बैंक खातों में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर हो गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व अन्य मंत्रियों की मौजूदगी रही। मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम राजधानी स्थित रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने आवास निर्माण के लिए चयनित हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि अंतरित करते हुए हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संकल्प भी दिलायाा।
जीवन में खुशहाली लाना ही लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना ही सरकार का लक्ष्य रहा है। 10 सालों में इस लक्ष्य को हासिल करने में शानदार सफलता अर्जित की है। 23 हजार से अधिक शहरी परिवारों को उनके निर्मित आवासों की चाबी, आवास का पूर्णता प्रमाण पत्र, द्वार तोरण, पूजा सामग्री प्रदान की।
छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन और दूसरा प्रदेश के लाखों लोगों के आवास का सपने साकार हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। साय ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की सबसे बुनियादी आवश्यकताएं हैं, लेकिन आजादी के कई दशक बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास स्वयं का मकान नहीं है। इस सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही अपने घर व आसपास के परिवेश सहित स्कूलों, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें आदत में शामिल करना होगा।