हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी शैलजा की गुटबाजी जगजाहिर है। दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। लेकिन अब विधानसभा चुनाव के मौके पर हुड्डा ने उनका समर्थन कर चेतावनी दी है। कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के शैलजा पर टिप्पणी करने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने यह तक कह दिया कि ऐसे लोगों कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है। हड्डा ने कहा कि सांसद कुमारी सैलजा हमारी बहन हैं और कांग्रेस की सम्मानित नेता भी हैं।
कांग्रेस में कोई स्थान नहीं
हुड्डा ने कहा कि कोई भी कांग्रेस का नेता या कार्यकर्ता उनके बारे में गलत टिप्पणी नहीं कर सकता। हुड्डा ने साफ कहा कि शैलजा के विरुद्ध बोलने वाले लोगों का कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है। वे प्रेसवार्ता में कुमारी सैलजा को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दे रहे थे।
भाजपा पर बोला हमला
हुड्डा ने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म करने को लेकर भी दुष्प्रचार कर रही है। हरियाणा में कौशल निगम की भर्तियों में आरक्षण खत्म करने का काम भाजपा ने किया है। ओबीसी की क्रीमीलेयर की लिमिट आठ से घटाकर छह लाख करके आरक्षण छीनने का काम भी किया है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने के लिए ही 400 सीटें मांगी थीं। जब भाजपा की सच्चाई देश के सामने उजागर हुई तो वह कांग्रेस के विरुद्ध झूठ की दुकान चला रही है। उसके पास न दिखाने लायक कोई काम है और न बताने लायक कोई उपलब्धि।