More
    HomeHindi NewsGujarat News100 दिन से वे मेरा मजाक उड़ा रहे थे.. पीएम मोदी ने...

    100 दिन से वे मेरा मजाक उड़ा रहे थे.. पीएम मोदी ने बताया इसलिए था इतने दिन चुप?

    अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि 100 दिन में अभूतपूर्व फैसले लिए जाएंगे। 100 दिन में मैंने दिन-रात नहीं देखा। 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। देश हो या विदेश, जहां भी जो भी प्रयास करने थे वो किए, कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी। मोदी ने कहा कि पिछले 100 दिन न जाने कैसी-कैसी बातें होने लगीं। इस दौरान मेरा मजाक उड़ाया गया। लोग हैरान भी थे गारंटी पर तेजी से काम हो रहाकि मैं क्यों चुप था।

    गारंटी पर तेजी से काम हो रहा

    भाई-बहनों ये सरदार पटेल भूमि से पैदा हुआ बेटा है। 100 दिन के इन निर्णयों में देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है। इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है। मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी, इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है।

    नमो भारत रेपिड रेल की भी शुरुआत

    मोदी ने कहा कि आज देश में गणेश उत्सव की धूम है तो आज मिलाद उन नबी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कई त्योहार और पर्व मनाए जा रहे हैं। उत्सव के इस दौर में भारत के विकास का उत्सव भी निरंतर जारी है। अभी यहां से करीब 8000 करोड़ रुपए के परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। आज गुजरात में नमो भारत रेपिड रेल की भी शुरुआत हुई है और ये एक और मील का पत्थर साबित होने वाली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments