ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच 19 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच t20 श्रृंखला खेली जा रही है और आज उसका फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। इंग्लैंड की टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर चोट की वजह से वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
बटलर हुए बाहर तो हैरी ब्रुक संभालेंगे टीम की कमान
इंग्लैंड की टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर के चोटिल होने की स्थिति में हैरी ब्रुक जो इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज हैं अब वो टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हैरी ब्रुक पहली बार इंग्लैंड की टीम की कमान संभालेंगे। वहीं T20 सीरीज में जोस बटलर की गैर मौजूदगी में फिल साल्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
जोस बटलर का चोटिल होना इंग्लैंड की टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि आगामी फरवरी माह में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है उससे पहल इंग्लैंड की टीम के पास ज्यादा वनडे मुकाबले नही हैं। और 5 वनडे मुकाबले की सीरीज काफी लंबे अरसे बाद इंग्लैंड खेलने वाली है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की तैयारी पर इसका असर पड़ सकता है।