भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम खेलते हुए अपने होम सीजन का आगाज करेगी और हर हाल में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी ।और इसी बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने आगे के प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अपने रिटायरमेंट को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान
दरअसल भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अपने आगे के प्लान और रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि “मेरे दिमाग में इसके बारे में अभी कुछ भी ऐसा नहीं चल रहा है. मैं इस समय सिर्फ एक दिन के बारे में सोच रहा हूं. क्योंकि जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो आपको हर एक दिन ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ये पहले जैसा नहीं रहता है और मैंने पिछले तीन से चार सालों में काफी मेहनत की है. मैंने अभी संन्यास का फैसला नहीं किया है लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं अब सुधार नहीं करना चाहता तो संन्यास का ऐलान कर दूंगा।
आपको बता दे रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच से ज्यादा खेल चुके हैं और 516 विकेट अभी तक हासिल कर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन के पास अभी भारत मे खेलने के लिए अभी भी पांच टेस्ट मैच है और इन पांच टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन किस तरीके का रहता है इस पर उनके आगे का प्लान बहुत कुछ निर्भर करेगा।