भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस वक्त भारतीय टीम चेन्नई में जमकर अभ्यास कर रही है भारतीय टीम का कैंप लगा हुआ है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत सभी खिलाड़ी इस वक्त कैंप का हिस्सा है। और अब भारतीय टीम का चेन्नई टेस्ट मैच को लेकर क्या प्लान है किस तरीके की पिच होने वाली है हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में हो सकती है लाल मिट्टी वाली पिच
दरअसल भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर जो टेस्ट मैच खेला जाना है उसके लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक अलग प्लान बनाया है। चेन्नई में इस बार लाल मिट्टी वाली पिच बनाने की तैयारी हो रही है। लाल मिट्टी वाली पिच में स्पिनर्स के लिए नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, और ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बांग्लादेश के पास अच्छे स्पिनर्स हैं इसी वजह से बांग्लादेश की टीम को फायदा ना हो और वह भारतीय टीम के लिए मुसीबतें ना खड़ी करें। इस वजह से तेज गेंदबाजों के फेवर की पिच बनाने की तैयारी हो रही है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार लाल मिट्टी वाली पिच बनाने की तैयारी की जा रही है और बांग्लादेश को अपने घर पर काली मिट्टी में खेलने की आदत बनी हुई है। इसलिए भारत इस तरह की पिच नहीं बनाना चाहता है कि मेहमान टीम उस पिच पर मुसीबतें ना खड़ी कर दे।