इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने इतिहास रचते हुए 10 साल बाद इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर हरा दिया। श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड की टीम को हराया है और इसी के साथ इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नीचे खिसक गई है। इस हार से इंग्लैंड की टीम को काफी नुकसान हुआ है।
श्रीलंका के खिलाफ मिली इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन काफी ज्यादा नाखुश नजर आए हैं और उन्होंने इंग्लैंड की टीम को काफी खरी खोटी भी सुनाई है। माइकल वॉन ने तो यहां तक कह दिया है कि इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट का अपमान किया है।
इंग्लैंड की टीम ने क्रिकेट और श्रीलंका का अपमान किया है: माइकल वॉन
श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि “मुझे लगा कि इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट का अपमान किया है और तीसरे टेस्ट में बल्ले और फील्डिंग दोनों में अति-आक्रामक होकर श्रीलंका का अपमान किया है। इंग्लैंड ने एक अच्छे दौर के बाद थोड़ा आत्मसंतुष्ट हो जाने की आदत बना ली है। मुझे एशेज की शुरुआत या इस साल की शुरुआत में राजकोट में होने वाले मैच याद आते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये 2025 में होने वाले कठिन टेस्ट मैचों के लिए चेतावनी के तौर पर काम करेगा। भारत या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह से खेलने से वो बच नहीं पाएंगे।
आपको बता दे इंग्लैंड ने जब से बैजबॉल के अंदाज में क्रिकेट खेलना शुरू की है तो इंग्लैंड की टीम मनोरंजन तो अच्छे तरीके से कर रही है लेकिन अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दो बार से इंग्लैंड में ही हो रहा है और वहां पर इंग्लैंड की टीम खेलते हुए दिखाई नहीं देती क्योंकि टीम फाइनल तक पहुंच ही नहीं पा रही है।