More
    HomeHindi Newsरूद्रप्रयाग में 298 बूथ,05 ट्रांजिट-सचल बूथों में 18782 बच्चों को पिलाई गई...

    रूद्रप्रयाग में 298 बूथ,05 ट्रांजिट-सचल बूथों में 18782 बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक- सीएमओ

    आज रविवार को सुबह से लगातार जारी बारिश के बीच पल्स पोलियो दिवस पर जनपद रूद्रप्रयाग में शून्य से पांच वर्ष तक के 23188 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष 81 फीसद बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।खराब मौसम व अन्य किसी कारण से पोलिया टीकाकरण से छूटे बच्चों को 04 व 05 मार्च को घर-घर भ्रमण कर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया द्वारा एक बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पोलियो उन्मूलन हेतु सेवा प्रदात्ताओं में सजगता बनाए रखने व अभिभावकों के और अधिक जागरूक होनेे पर जोर दिया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments