More
    HomeHindi Newsजौलीग्रांट एयरपोर्ट के समर शेड्यूल को मिली मंजूरी

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समर शेड्यूल को मिली मंजूरी

    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। फ्लाइटों की संख्या बढ़ने से पर्यटन और यात्रा सीजन में इसका लाभ मिलेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आगामी 31 मार्च से समर शेड्यूल 2024 को लागू कर दिया है। 25 फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या बढ़ जाएगी। यह समर शेड्यूल 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा। एयरपोर्ट पर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ आदि के लिए दो या उससे अधिक फ्लाइटें मौजूद हैं। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत पिथौरागढ़, पंतनगर और अमृतसर को भी सीधी फ्लाइट से जोड़ा गया है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू होने के बाद फ्लाइटों की संख्या में वृद्धि होगी। जिससे लाभ प्रदेश के पर्यटन और तीर्थाटन को होगा। आगामी दिनों में कुछ और शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू की जाएंगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments