इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा केदारनाथ धाम में दर्शनो को आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं चाक-चैबंद मिले इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों के साथ अगस्त्यमुनि से यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का गौरीकुंड तक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस स्तर से जो भी सुविधांए एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जानी हैं वह 10 मई से पहले पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी तहत से कोई लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों के साथ किया अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण
RELATED ARTICLES