More
    HomeHindi Newsप्राणमती के रौद्र रूप से भयभीत हैं थराली क्षेत्र के लोग

    प्राणमती के रौद्र रूप से भयभीत हैं थराली क्षेत्र के लोग

    शांत रूप से बहने वाली प्राणमती को उसके शांत रूप को देखते हुए एक गद्देरे का नाम दिया गया था। किंतु पिछले कुछ सालों से इसमें एका एक बरसात में भारी मात्रा में पानी बढ़ने के कारण उसे प्राणमती नदी कहना शुरू कर दिया गया हैं। पिछले साल जिस तरह इस नदी में 12-13 फिर 16 एवं 18 अगस्त की रातों को इस नदी ने अपना जो रौद्र रूप दिखाया उससे तहसील मुख्यालय थराली से लेकर सोल घाटी को थरा कर रख दिया।इस दौरान भैकलताल, ब्रहमताल में फटे बादलों से इस नदी में इतना पानी, पत्थर बोल्डर एवं मलवा आया कि उसके रस्ते में जो भी आया वह उसे बहा ले गया।इस दौरान नगर पंचायत थराली के अंतर्गत प्राणमती से लगे आधा दर्जन मकानों को नदी ने भारी क्षति पहुंचाई। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments