More
    HomeHindi Newsकर्नाटक : प्रशासन ने 108 फुट ऊंचा हनुमानजी का ध्वज उतरवाया.. तनाव...

    कर्नाटक : प्रशासन ने 108 फुट ऊंचा हनुमानजी का ध्वज उतरवाया.. तनाव के बाद पुलिस तैनात

    कर्नाटक के मांड्या जिले के केरागोडु गांव में ग्राम पंचायत बोर्ड द्वारा 108 फुट ऊंचे ध्वजस्तंभ पर फहराए गए हनुमान ध्वज को जिला प्रशासन ने नीचे उतार दिया। भाजपा-जेडीएस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कर्नाटक पुलिस बल मौके पर मौजूद है। भाजपा का आरोप है कि यह सब कांग्रेस सरकार के इशारे पर किया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया, जिससे आक्रोश भडक़ गया।
    चंदा कर लगाया था ध्वज
    यह ध्वज ग्रामीणों ने रंगमंदिर के पास चंदा कर लगाया था और पंचायत से अनुमति भी ली गई थी। लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और इसकी शिकायत कर दी। मंड्या जिला प्रशासन ने पोल से ध्वज हटा दिया और वहां पुलिस की तैनाती कर दी। इस दौरान ग्रामीण यह कहते रहे कि हमने आपसी सहमति से ध्वज लगाया है, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। लाठीचार्ज के बाद भाजपा-जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने भेदभाव के आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने केरागोडू बंद रखने का फैसला भी किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments