भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत की टीम को 28 रनों के अंदर से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत की टीम 202 रनों पर ऑल आउट हो गई।
हार्टले के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने
इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम की ओर से डेब्यू करने वाले स्पिन गेंदबाज टॉड हार्टले ने 62 रन देकर 7 विकेट हासिल किये और भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह से परेशान कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर से दिखा दिया कि वह घर की शेर नहीं है। बाहर जाकर भी मुकाबले जीतना जानती है।