More
    HomeHindi Newsउत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट, कहीं खिली रहेगी तेज चटख धूप

    उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट, कहीं खिली रहेगी तेज चटख धूप

    उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में रविवार को कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिन तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से गर्मी थोड़ा परेशान कर सकती है।

    राज्य के अन्य पांच जनपदों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments