पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। क्योंकि जो टीम बीते 1 साल में जिंबॉब्वे, आयरलैंड, अफगानिस्तान यूएसए और फिर अब बांग्लादेश हर टीम से हार रही हो उस टीम की हालत क्या हो सकती है यह आप खुद समझ सकते हैं। और अब एक नई खबर पाकिस्तान की टीम के व्हाइट बॉल के कप्तान बाबर आजम को लेकर सामने आ रही है जिसमे ये कहा जा रहा है कि बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है।
बाबर आजम से एक बार फिर छिन सकती है व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी
दरअसल पाकिस्तान की वाइटबॉल की टीम के कप्तान बाबर आजम को एक बार फिर से कप्तानी से हटाया जा सकता है। बाबर आजम को साल 2023 विश्व कप के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था और शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया गया था। लेकिन उसके बाद शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनकर एक बार फिर से बाबर आजम को दे दी गई। लेकिन अब खबर आ रही है कि बाबर आजम से एक बार फिर से कप्तानी छीनी जाएगी और मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान बनाया जा सकता है। इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से एक सर्कस बन गया है।