More
    HomeHindi NewsBihar Newsकांग्रेस ने फिर नीतीश को कोसा.. औवेसी बोले-सब जनता से माफी मांगें

    कांग्रेस ने फिर नीतीश को कोसा.. औवेसी बोले-सब जनता से माफी मांगें

    बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद बयानों की बाढ़ सी आई हुई है। अब इसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। तीनों पार्टियों ने मिलकर बिहार की जनता को धोखा दिया है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की है। नीतीश कुमार ने हर चीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उनकी बात का कोई भरोसा नहीं है। मैं शुरू से कह रहा था कि वे फिर से भाजपा में जाएंगे। हम तेजस्वी यादव से पूछना चाहते हैं कि उन्हें अब कैसा लग रहा है?
    सबसे बड़े अवसरवादी नेता : कांग्रेस
    कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जो अपना राजनीतिक रंग वक्त के अनुसार बदलते रहते हैं, उनसे बड़ा अवसरवादी नेता मैंने नहीं देखा। वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता इस बार बहुत सोच-समझकर फैसला लेगी और ऐसे दलों और नेताओं को नकार देगी जो उनकी भावनाओं के विपरीत काम करते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments