साल 2024 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के जो मेंटर गौतम गंभीर थे अब वह भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं। गौतम गंभीर काफी समय पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को छोड़ चुके हैं। लेकिन अब यह बात हो रही है कि गौतम गंभीर के छोड़ने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का मेंटर कौन होगा? तो अब एक बड़ी खबर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटर को लेकर सामने आई है।
कुमार संगकारा बन सकते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के नए मेंटर
आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा अब राजस्थान रॉयल्स की टीम से अलग होने वाले हैं ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसमें यह कहा जा रहा है कि कुमार संगकारा और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच लगातार बातचीत हो रही है और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुमार संगकारा को नया मेंटर बनने वाली है। और कुमार संगकारा अब लंबे अरसे बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम का साथ छोड़ने वाले हैं।
आपको बता दें कुमार संगकारा के कार्यकाल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सफर काफी शानदार रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फाइनल भी खेला है। हालांकि ट्रॉफी अब तक हाथ नहीं लगी है कुमार संगकारा के कार्यकाल में लेकिन ओवरऑल अगर उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो वह काफी शानदार रहा है।