More
    HomeHindi Newsधर्म, मजहब या भाषा देश से बड़ी नहीं.. सीएम योगी ने वाराणसी...

    धर्म, मजहब या भाषा देश से बड़ी नहीं.. सीएम योगी ने वाराणसी में कहा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में भाजपा के सदस्यता अभियान में कहा कि कोई जाति, कोई वर्ग, कोई धर्म, कोई मजहब या भाषा देश से बड़ी नहीं हो सकती। राष्ट्र की एकता और अखंडता के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने हम सभी को मिलकर काम करना होगा। सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले कुछ लोग आज नक़ाब पहनकर फिर से देश को गुमराह कर रहे हैं। ये लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वे आज वोट के लिए उनकी आरती उतार रहे हैं। ये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है, जिसने वर्षों तक देश पर राज किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी इन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की। यही फर्क है कि वे देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए राजनीति करते हैं।

    10 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

    सीएम योगी के आक्रामक तेवर वैसे ही नहीं हैं। दरअसल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। एक तरह जहां लोकसभा चुनाव में जीत से सपा-कांग्रेस उत्साहित हैं, तो भाजपा भी अब हमलावर होकर अग्रेसन के साथ आगे बढ़ रही है। जाहिर है ये चुनाव लिटमस टेस्ट की तरह होंगे और जो भी जीता उसका मनोबल बढ़ेगा। ऐसे में उप्र की योगी सरकार चुनाव जीतकर खुद को बीस साबित करने से पीछे नहीं हटना चाहती।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments