More
    HomeHindi Newsपेशवाई मार्ग समेत सभी ओवरहेड लाइन होंगी अंडरग्राउंड.. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में...

    पेशवाई मार्ग समेत सभी ओवरहेड लाइन होंगी अंडरग्राउंड.. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में नहीं होंगे ट्रांसफार्मर

    प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि पूरे मेला क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में डीसी कनेक्शन भी दिया जा रहा है, ताकि करंट का कोई खतरा न रहे। इसके साथ ही मार्गों पर सुरक्षित यातायात व सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गों से ट्रांसफार्मरों को हटाया जा रहा है। यही वजह है कि ट्रांसफार्म को सडक़ के किनारे या फिर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। अल्लापुर के पेशवाई मार्ग से ट्रांसफार्म हटाना शुरू कर दिए गए हैं।

    ये क्षेत्र होंगे सुरक्षित

    प्रयागराज जंक्शन, सिविल लाइंस, लीडर रोड व जीरो रोड बस अड्डा, प्रयागराज संगम स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन और नैनी रेलवे स्टेशन समेत अन्य मार्ग सीधे मेला क्षेत्र से जुड़ते हैं। इन रास्तों पर कई जगह सडक़ पर ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। अब इनको हटाकर सुरक्षित स्थानों पर लगाया जा रहा है। इन मार्गों पर पडऩे वाले सभी जर्जर और टेढ़े खंभों की भी हटाया जा रहा है। इन मार्गों पर पडऩे वाले ओवरहेड लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया जा रहा है।

    ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होगी

    महाकुंभ को लेकर पेशवाई मार्ग समेत सभी ओवरहेड लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू कर दिया गया है। पुराने एरियर बंच कंडक्टर केबल के स्थान पर आम्र्ड केबल का जाल बिछाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि भी होगी। इन सभी कार्यों का लाभ स्थानीय उपभोक्ताओं को मिलेगा। लाइन ट्रिपिंग, तार टूटने आदि की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी और महाकुंभ क्षेत्र स्थल श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित हो जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments