नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे 15 महीनों के कार्य और एनडीए के जितने दिनों का शासन रहा, उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और एनडीए और नीतीश की नांव को डुबाएंगे। उन्होंने कहा कि पल्टीमार राजनीति फिर जग गई है।
NDA और नीतीश की नांव को डुबाएंगे.. सत्ता गंवाने के बाद RJD ने किया पलटवार
RELATED ARTICLES