कर्नाटक के बेंगलुरु में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीईएमएल में वंदे स्लीपर कोच का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुविधाओं से लैस वंदे चेयरकार, वंदे स्लीपर, वंदे मेट्रो और अमृत भारत जैसी 4 ट्रेनों बनाई जा रही हैं। यह मध्यम वर्ग की सवारी है, इसलिए किराया किफायती होगा। डिजाइन में नवाचार लाए गए हैं। 2 महीने में वंदे स्लीपर कोच का यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा।
वंदे चेयरकार समेत 4 ट्रेनें बना रहे.. 3 माह में वंदे स्लीपर कोच दौड़ेगी
RELATED ARTICLES