इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड इस वक्त मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है और उसका पूरा श्रेय इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को जाता है। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है। पहली पारी में जो रूट ने 143 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में उन्होंने 103 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की दूसरी पारी 251 रनों पर समाप्त हो गई है।
रूट ने अपने टेस्ट करियर का जड़ा 34वा शतक
इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान जो रूट के इस टेस्ट से पहले 32 शतक थे। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में रूट ने 143 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 103 रनों की पारी खेली। और इस तरह से अब जो रूट के टेस्ट करियर में 34 शतक हो गए हैं और इंग्लैंड की ओर से जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक जिनके 33 शतक थे उनको पीछे छोड़ दिया है।